BBC के एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 30 करोड़ लोग कोरोना के चपेट में आएंगे और हर 5 में से 1 व्यक्ति क्रिटिकल होगा मतलब 40 लाख लोगों को स्पेशल ट्रीटमेंट्स की जरूरत होगी औऱ भारत में कुल 1 लाख ICU वार्ड है..औऱ रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि स्पेन, इटली के बाद भारत अगला बड़ा शिकार बन सकता है।।लेक़िन फ़िर भी लगातार लोगों द्वारा लापरवाहिया बरती जा रही है ध्यान रहें जब मामला हाथ से निकल जाएगा तो इसे रोकने की ताकत किसी के अंदर नहीं होगी अमेरिका जैसा देश आज हार मान चुका है फ़िर हम क्या हैसिर्फ़ कल ही नहीं बल्कि जब तक ये पूरा मामला ठंडा न पड़ जाए लोग घर से बाहर न निकले !*आने वाले 15 दिन निर्णायक* *साबित होंगे भारत के लिए !!*अपने इस ग्रुप के माध्यम से हमे सीरियसली इस विपदा की समझाईश अपनो दूरभाष ओर मैसेज से देनी चाहिए ।आज के समय मे संदेश का यह बहत बढिया माध्यम है व्हाटस्एप ।लगभग हर घर मे कोई न कोई सदस्य चलाता ही है।हमे गम्भीरता से अब आगे आना होंगा ।*Each one Teach One..*😔😔🙏🏻😔😔🙏🏻😔😔😥😥🙏
कोरोना वायरस पर शायरी…
एक प्रियतमा पर ढहाया कोरोना जी ने ऐसा सितम।
कि हो गई स्कूल बंद और भूल गया उसे प्रीतम।।
कोरोना जी ने बड़ा ही नेक किया एक काम।
बीवी की शॉपिंग का कर दिया काम तमाम।।
Summer, Winter तो ठीक, कोरोना वेकेशन देख दिल हैरान।
जिसमें पर्यटन व पब्लिक पैलेस से वेकेशन पर गया इंसान।।
इस बार कोरोना का देखिये गजब का खेल।
एग्जाम में बच्चे नहीं एग्जाम ही हो रहा फ़ैल।।
जिस लड़की का किसी पर दिल ना आये।
खुदा करे कोरोना का उस पर आ जाये।।
एक वयंग -जो नहीं करेगा बार बार ढंग से हाथ साफ़।
कोरोना करवायेगा उससे बार बार नाक साफ।।
– प्रेरक विचार जो आपकी जिंदगी बदल देंगे
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है, अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता| (1)
महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है| (2)
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं| हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है, जो आज तक हमने नहीं सोचा| (3)
अगर आप उन बातों एंव परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते है, जो आपके नियंत्रण में नहीं तो इसका परिणाम समय की बर्बादी एंव भविष्य पछतावा है| (4)
ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं| वो हमीं हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है| (5)
हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते है और अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी| (6)
मुसीबतों से भागना, नयी मुसीबतों को निमंत्रण देने के समान है| जीवन में समय-समय पर चुनौतियों एंव मुसीबतों का सामना करना पड़ता है एंव यही जीवन का सत्य है| एक शांत समुन्द्र में नाविक कभी भी कुशल नहीं बन पाता.. . (7)
The Journey Begins
Thanks for joining me!
Good company in a journey makes the way seem shorter. — Izaak Walton
